IPL 2021: दूसरे चरण का आगाज आज से, पहले मैच में आमने-सामने होगी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स

215

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज आज यानी रविवार से हो रहा है। लीग के 14वें सीजन के 30वें मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होगी। दुबई में होने वाले इस मुकाबले में आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें भिड़ेंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई यूएई चरण की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं चेन्नई की टीम पहले चरण के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। हालांकि इस बार परिस्थितियां और हालात भारत में खेले गए पहले चरण की तुलना में बिल्कुल अलग होंगे, ऐसे में दोनों ही टीमों को नए सिरे से सब कुछ शुरू करना होगा। लीग की दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच दुबई में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है, ऐसे में आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी।

कब से शुरू हो रहा है आईपीएल 2021 का दूसरा चरण?
भारतीय टी-20 लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर (रविवार) से हो रही है।

कब खेला जाएगा चेन्नई-मुंबई के बीच मुकाबला?
दूसरे चरण का पहला और आईपीएल 2021 का 30वां मुकाबला चेन्नई-मुंबई के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा।

कितने बजे होगा मैच?
भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।

कहां होगा चेन्नई-मुंबई के बीच मैच?
यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
चेन्नई-मुंबई के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर आठ अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे छह क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।

कहां देखें ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स अमर उजाला.कॉम पर भी पढ़ सकते हैं। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड-

चेन्नई सुपर किंग्स: 
एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडू, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, रुतुराज गायकवाड़, लुंगी एनगिडी, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, सैम करन, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, जगदीसन एन, केएम आसिफ, आर साई किशोर, सी हरि निशांत, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा

मुंबई इंडियंस: 
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, रूस कलारिया, सौरभ तिवारी, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर