IPL 2021 RCB vs KKR: मैन ऑफ द मैच बने वरुण चक्रवर्ती – चार ओवर में महज 13 रन देकर लिए तीन अहम विकेट

209

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडीक्कल के साथ पारी का आगाज किया। वरुण चक्रवर्ती केकेआर की इस जीत में सबसे बड़े हीरो रहे। वरुण ने अपने कोटे के चार ओवर में महज 13 रन दिए और तीन अहम विकेट लिए। वरुण ने लगातार दो गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल और वनिंदु हसरंगा के विकेट चटकाए, इसके बाद ऐसा लगा कि उन्होंने काइल जेमीसन को भी आउट करके हैट्रिक ले ली है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कहा, ‘मैंने पहले पिच को देखा कि कैसी है, यह बिल्कुल फ्लैट थी। मैं उन गेंदबाजों को क्रेडिट देना चाहूंगा, जिन्होंने पावरप्ले में अनुशासन के साथ गेंदबाजी की। पिच में ज्यादा कुछ नहीं था। पिच से ज्यादा स्पिन भी नहीं मिल रहा थी, तो मुझे स्टम्प टू स्टम्प पर गेंदबाजी करनी थी।’

हसरंगा के आउट होने के बाद जेमीसन बल्लेबाजी के लिए आए और अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चक्रवर्ती ने उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की। चक्रवर्ती रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन नहीं लिया और रिप्ले में दिखा कि मोर्गन का फैसला बिल्कुल सही था। हैट्रिक गेंद को लेकर वरुण ने कहा, ‘मुझे लगा था कि मैंने हैट्रिक ले ली है, लेकिन फिर रिप्ले में देखा कि बल्लेबाज के बैट का अंदरूनी किनारा गेंद पर लगा है। भारतीय टीम में जगह बनाकर खुश हूं क्योंकि मुझे लग रहा है कि लोग अब मुझे अपनाने लगे हैं। अपना करियर मैंने काफी देरी से शुरू किया है, अब टीम इंडिया में चुने जाने के बाद मुझे लगता है कि लोग मुझे अपना रहे हैं।’