IPL 2021 Point Table: जीत के साथ टॉप-2 में पहुंचे आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स – मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर

265

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 38 रनों से धोया, तो वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। दोनों ही मैच हाई स्कोरिंग रहे। पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा, तो वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर ही 198 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब किंग्स ने जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य रखा था। इन दोनों मैचों के बाद प्वॉइंट टेबल में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।

यहां देखें आईपीएल 2021 का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीम मैच खेल जीते हारे टाई नो रिजल्ट रनरेट प्वॉइंट्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 3 3 0 0 0 +0.750 6
दिल्ली कैपिटल्स 3 2 1 0 0 +0.453 4
मुंबई इंडियंस 3 2 1 0 0 +0.367 4
चेन्नई सुपरकिंग्स 2 1 1 0 0 +0.616 2
राजस्थान रॉयल्स 2 1 1 0 0 +0.052 2
कोलकाता नाइट राइडर्स 3 1 2 0 0 -0.633 2
पंजाब किंग्स 3 1 2 0 0 -0.967 2
सनराइजर्स हैदराबाद 3 0 3 0 0 -0.483 0
विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद मैक्सवेल को इस वजह से बताया बत्तख

आरसीबी इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक लगातार तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खाते में चार-चार प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के दम पर दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और मुंबई इंडियंस तीसरे पायदान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स चौथे पायदान पर है। पंजाब किंग्स इस हारे के बाद सातवें पायदान पर खिसक गया है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनके प्वॉइंट्स का अभी खाता नहीं खुला है और लगातार तीन हार के बाद टीम आखिरी पायदान पर है।