गंभीर ने धोनी की टीम को लेकर की भविष्यवाणी कहा – प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी सीएसके’

198

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) कल से शुरू हो रहा है, लेकिन उससे पहले कई दिग्गजों ने अलग-अलग टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी शुरू कर दी हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर बड़ी बात कह दी है. गंभीर ने आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले बताया कि सीएसके इस साल प्लेऑफ तक पहुंच पाएगी या नहीं.

गंभीर ने की बड़ी भविष्यवाणी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि पिछले साल की ही तरह सीएसके (CSK) इस साल भी आईपीएल के प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाएगी. ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में गंभीर (Gautam Gambhir) ने दावा किया कि इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाएगी. गंभीर ने कहा कि इस सीजन में चेन्नई पांचवें नंबर पर रहेगी. तीन बार की चैम्पियन को लेकर आीपीएल 2021 से पहले ये एक बड़ी भविष्यवाणी है.

पिछला सीजन रहा था सबसे खराब

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल (IPL) इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था जब सीएसके (CSK) आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंचा था. इस साल के सीजन से पहले सीएसके ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया था.

9 बार सीएसके ने खेला फाइनल
सीएसके (CSK) ने आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेला है. सीएसके (CSK) ने इस बीच 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने आखिरी बार 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराकर आईपीएल खिताब जीता था.

आईपीएल 2021 के लिए सीएसके की टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), फाफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, रॉबिन उथप्पा, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, आर साई किशोर, मिचेल सैंटनर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, जोश हेजलवुड, केएम आसिफ, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भागात वर्मा, हरी निशांत.