IPL 2021 DC VS RR : आज आमने-सामने हैं राजस्थान रॉयल्स-दिल्ली कैपिटल्स – अबू धाबी में खेला जायेगा मैच

210

दिल्ली अपने गेंदबाजों के दम पर इस समय प्वॉइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरे नंबर पर चल रही है और प्लेऑफ में जगह बनाने के नजदीक है। श्रेयस अय्यर के चोट से उबरने और उसके बाद फॉर्म में लौटने से टीम की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लिहाजा ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के चांस कम ही हैं। हालांकि टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की चोट ने फ्रेंचाइजी की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। यह देखना होगा कि क्या वे इस मैच में उतर पाते हैं या नहीं। अगर स्टोइनिस नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह स्टीव स्मिथ को मौका मिल सकता है।

राजस्थान की बात करें तो टीम को पिछले मैच में हार के करीब पहुंचकर जीत हासिल हुई। टीम के बैटिंग डिपार्टमेंट ने तो अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाजी चिंता का विषय है। टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। हालांकि, मौरिस इस मैच में पिछले मैच की कसर पूरी करना चाहेंगे। इसके अलावा टीम को अपने कप्तान सैमसन से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद है। टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद कम ही है।

यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस/स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नाेर्टजे, आवेश खान।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान।