IPL 2021 शुरू होने से पहले ही विवादों में, इन तीन फ्रैंचाइजियों ने लगाए भेदभाव के आरोप

372

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन शुरू होने से पहले अपने साथ विवाद लेकर आ रहा है। तीन फ्रैंचाइजियों ने आयोजन स्थल पर कड़ा एतराज जताया है। खबर तो यहां तक है कि लिखित में शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोरोना काल में बीसीसीआई ने लीग मुकाबलों के लिए पहले मुंबई-पुणे का चुनाव किया था जबकि प्लेऑफ के लिए अहमदाबाद का चयन तय था, लेकिन अब दो की बजाय मुकाबले पांच से छह शहरों में आयोजित कराए जाने की चर्चा है। हालांकि अब इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबलों के लिए चुने गए छह शहरों पर कड़ा एतराज जताया है। बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन से इस बारे में बातचीत भी शुरू की जा चुकी है। तीनों फ्रैंचाइजियों ने लिखित शिकायत की है।