IPL 2020: KXIP और KKR में आज होगी जोरदार भिड़ंत, कोलकाता को मात देकर पंजाब के पास टॉप 4 में जगह बनाने का बेहतरीन मौका

281

कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 2020 का 46वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है, ऐसे में उनकी नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर 11 में से 6 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है, वहीं पंजाब की टीम इतने ही मैचों में से 5 जीतकर पांचवे स्थान पर है। पहले हाफ में खराब प्रदर्शन के बावजूद पंजाब की टीम ने तगड़ी वापसी की है और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है। अगर आज पंजाब की टीम केकेआर को मात देने में सफल रहती है तो यह उनकी आईपीएल 2020 में लगातार पांचवी जीत होगी और साथ ही वह प्वॉइंट्स टेबल के टॉप 4 में अपनी जगह बना लेगी।

दोनों टीमों का आकलन

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी के चलते मात दी थी। मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 127 रन का लक्ष्य रखा था। एक समय ऐसा था जब हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन था। उस समय हर किसी को उम्मीद थी कि हैदराबाद बड़ी असानी से यह मैच जीत लेगा और पंजाब की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ेगा, लेकिन तभी अर्शदीप और जॉर्डन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अगले 14 रन के अंदर हैदराबाद के 7 विकेट गिरा दिए। इस शानदार गेंदबाजी के चलते पंजाब 12 रन से मैच जीतने में सफल रही।

केएल राहुल को यह तो समझ आ गया है कि जब वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाते तो टीम की बल्लेबाजी की परफॉर्मेंस में थोड़ी कमी आ जाती है। ऐसे में आज राहुल चाहेंगे कि वह केकेआर के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलें ताकी बाकी बल्लेबाज उनके साथ खड़े होकर टीम को बड़े स्कोर तक लेकर जाएं।

वहीं केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से मात देकर बड़ी जीत दर्ज की थी। उस मैच में केकेआर को तीन नए जीत के हीरो मिले थे। पहले नितीश राणा (81) और सुनील नरेन (64) की शानदार बल्लेबाजी के चलते उनकी टीम 194 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी, फिर उसके बाद गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2020 का पहला 5 विकेट हॉल लिया। पिछले कुछ मैचों से विकेट के लिए जूझ रहे पैट कमिंस ने भी केकेआर की इस जीत में अपना योगदान दिया। उन्होंने 17 रन देकर कुल तीन विकेट झटके। केकेआर के लिए इन खिलाड़ियों का चलना काफी जरूरी था। अब तो बस यही कह सकते हैं कि देर आए दुरुस्त आए।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का चलना काफी जरूरी है। गिल पिछले कुछ मैचों से रन बनाने में नाकामयाब रहा है जिस वजह से उनकी टीम पावरप्ले में विकेट खोती है और ज्यादा रन नहीं बना पाती। गिल अगर आज चलते हैं तो उनकी टीम पंजाब के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।

खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान जब मयंक अग्रवाल रन आउट हुए थे तो वह चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेले थे। केकेआर के खिलाफ मैच में उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। अगर मयंक प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहते हैं तो दीपक हुड्डा या फिर मंदीप सिंह को बाहर जाना पड़ सकता है।

पिछले कई सालों से अपने हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे आंद्रे रसेल पर केकेआर की टीम काफी करीबी नजरें बनाई हुई है। शारजाह के मैदान पर अगर टीम उन्हें पूरा फिट ना होने के बाद भी खिलाती है तो वह अपने बल्ले से धमाल मचा सकते हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि वह टीम में किसी जगह आएंगे। नरेन और कमिंस ने पिछले मैच में परफॉर्म किया है, वहीं लॉकी फर्ग्युसन भी विकेट निकाल रहे हैं। ऐसे में कप्तान इयोन मोर्गन के लिए यह फैसला कठिन साबित हो सकता है।

हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल में अभी तक 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 18 बार केकेआर तो 8 बार पंजाब की टीम बाजी मारने में सफल रही है। वहीं आईपीएल 2020 में जब यह टीमें पहली बार भिड़ी थी तो पंजाब की टीम ने जीते जिताए मैच को हाथों से गंवाया था। पंजाब को 17 गेंदों पर 21 रन की जरूरत थी और उनके हाथ में 9 विकेट थे, लेकिन आखिरी ओवर तक पहुंचने पहुंचते उनको 14 रन की जरूरत थी। सुनील नरेन ने फिर अपनी जादू का छड़ी चलाकर केकेआर को यह मैच 2 रन से जीताया था