भारतीय सेना की तवांग में चीनी टैंकों को नेस्तनाबूद करने की ट्रेनिंग, हर मुश्किल से मुकाबले के लिए तैयार सेना

    309

    चीन की ओर से उत्तरी सीमाओं का लगातार उल्लंघन की खबरें आती रहती हैं. चीनी सैनिक कई बार भारतीय सीमा में घुस आते हैं और पिछले कुछ समय से सीमा रेखा पर तनाव भी बरकरार है. इस बीच भारतीय सेना सीमा पर चीनी सैनिकों के दांत खट्टे करने के लिए लगातार खड़ी है और अभ्यास का दौर भी जारी है.

    अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सीमा रेखा के पास भारतीय सेना के जवान यहां की उबड़-खाबड़ भौगोलिक स्थितियों, खराब जलवायु के बीच आक्रामक प्रशिक्षण, जोरदार अभ्यास और मेडिटेशन कर रही है, ताकि चीन की ओर से होने वाली किसी भी हरकत का उचित तरीके से जवाब दिया जा सके.

    भारतीय सेना के वरिष्ट अधिकार तवांग में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर साथी सैनिकों को जबरदस्त ट्रेनिंग दे रहे हैं. इससे सैनिक चीन की तरफ से आने वाले किसी भी खतरे को भांप सकें और उसका उचित जवाब दे सकें.

    सैनिकों को यहां बैटल ड्रिल में सिखाया जा रहा है कि कैसे दुश्मन के टैंक को नेस्तनाबूद किया जाता है. गौरतलब है कि चीन की तरफ से लद्दाख में गलवान घाटी में सीमा का उल्लंघन किया गया था, जिसके बाद से लगातार हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.