वायुसेना दिवस: हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर दिखा भारतीय वायुसेना का दम

    309

    दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर एयर फोर्स का 88 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। कोरोना काल में ये पहला मौका होगा, जब बिना दर्शकों के ये स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। आमतौर पर एयर फोर्स डे के स्थापना दिवस समारोह में यहां 15 हजार से अधिक लोग पहुंचते हैं, मगर इस बार आम लोगों को इससे दूर रखा गया है।

    इस बार इस एयर फोर्स डे पर सिर्फ चुनिंदा लोग ही इसमें शामिल हो रहे हैं। एयर शो में चिनूक और अपाचे हेलीकाप्टर तीनों सेनाओं के प्रमुखों को सलामी देंगे। राफेल, तेजस और सुखोई की तिकड़ी ट्रांसफार्मर फार्मेशन बनाकर लोगों को अपनी ताकत दिखाएगी। कैमरे की नजर से देखें एयरफोर्स डे के मौके पर एयर फोर्स स्टेशन पर आयोजित शानदार कार्यक्रम का नजारा।