India vs England: केएल राहुल की खराब फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाना गाने लगे विराट कोहली -मीडिया के सामने किया इस गाने का जिक्र

205

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक गाना गाने लगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया है। केएल राहुल की खराब फॉर्म को लेकर विराट ने एकदम सटीक जवाब दिया।

विराट ने केएल राहुल की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘फॉर्म और आउट ऑफ फॉर्म को लेकर मेरे जहन में एक ही बात आती है, ये वही गाना है, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों को, कहीं बीत ना जाए रैना। मुझे ऐसा लगता है कि लोगों में धैर्य नहीं है। क्रिकेट सेट-अप के बाहर लोगों के अपने प्वॉइंट ऑफ व्यू होते हैं, लोगों के अपने दिमाग में चल रहा होता है कि प्लेयर के दिमाग में क्या चल रहा होगा, तो वो जजमेंट बन जाती है। लोगों को शौक हो गया है, आलोचनाएं सुनने का रोज। तो कोई प्लेयर नीचे होगा, तो बहुत मजा आता है लोगों को, उसको और नीचे गिराने में। लेकिन टीम के अंदर हमको पता है कि लोगों को कैसे मैनेज करना है।’

विराट ने आगे कहा, ‘जो खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर मुश्किल दौर से गुजर रहा हो, ऐसा नहीं है कि आप क्रिकेट खेलना भूल जाते हैं, बस मेंटल क्लैरिटी थोड़ी कम हो जाती है, और उस टाइम अगर आपको पता चल जाए कि आपके बारे में क्या बोला जा रहा है, आप आउट ऑफ फॉर्म हैं, तो आपके ऊपर और दबाव बन जाता है। क्रिकेट सिंपल गेम है, बॉल को देखना है और मारना है। हम अपने खिलाड़ियों को बैक करेंगे और कोशिश करेंगे कि उनको एक बेहतर मेंटल स्पेस में रखें।’