टेस्ट में भारत शर्मनाक रिकॉर्ड की कगार पर, 31 रन पर गिरे 9 विकेट – मुश्किल में कोहली एंड कंपनी

248

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब के में मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 191 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम को 53 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। वहीं दूसरे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम एक बार फिर से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी।

हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मजह चार बनाकर बोल्ड हो गए। पहली पारी में भी पृथ्वी अपना खाता नहीं खोल पाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में भारत अपने इस फॉर्मेट में अब तक के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने की कगार पर है. भारत के 31 रन पर 9 विकेट गिर चुके हैं. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. हेजलवुड ने 5 और कमिंस ने 4 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर जारी है. जोश हेजलवुड ने ऋद्धिमान साहा (4) और रविचंद्रन अश्विन (0) को आउट कर भारत के 26 रन पर 8 विकेट गिरा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की कुल बढ़त 79 रनों की हो गई है.

17 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 24 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (4 रन) और हनुमा विहारी (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 77 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस – 4 विकेट, जोश हेजलवुड – 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स- 1. पृथ्वी शॉ – बोल्ड पैट कमिंस – 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह – कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा – कैच पेन बो. कमिंस- 0 रन, 4. मयंक अग्रवाल – कैच पेन बो. हेजलवुड – 9 रन, 5. अजिंक्य रहाणे – कैच पेन बो. हेजलवुड – 0 रन, 6. विराट कोहली – कैच ग्रीन बो. कमिंस – 0 रन.