भारत में ओमिक्रोन से हुई दूसरी मौत, राजस्थान में 75 साल के बुजुर्ग की गई जान

303
corona cases today

राजस्थान में कोरोना महामारी के साथ नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी भयानक रूप लेता जा रहा है. बीते गुरुवार को महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में नाइजीरिया से लौटे 52 वर्षीय व्यक्ति की हार्टअटैक से मौत के हुई जिसके बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि की गई, ऐसे में अब राजस्थान से ओमिक्रॉन वैरिेएंट को लेकर बुरी खबर आई है.

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से झीलों की नगरी उदयपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है.

पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई बुजुर्ग की मौत
उदयपुर में हुई मौत के बाद देश में यह ओमिक्रॉन से दूसरी मौत हुई है. बता दें कि बुजुर्ग की टेस्ट रिपोर्ट में 15 दिसंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि की गई थी.

उदयपुर के लक्ष्मीनारायण नगर में हुई बुजुर्ग की मौत पर उदयपुर डिवीजन के सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है. वहीं बुजुर्ग की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. इसके साथ ही 21 और 22 दिसंबर को बुजुर्ग की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी.

खराड़ी ने आगे बताया कि उन्हें डायबिटीज और हायपरटेंशन और हाइपोथॉइरोडिज्म था जिसके कारण वायरस शरीर पर अलग तरह से असर करता है. वहीं खराड़ी ने आगे बताया कि किसी मरीज में डायबिटीज जैसी बीमारी होने के कारण खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. बता दें कि राजस्थान में ओमिक्रॉन के अब तक 69 मरीज मिले हैं. वहीं ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में राजस्थान देश में चौथे पायदान पर है.