भारत में तेज़ी से पैर पसार रहा ओमीक्रॉन – एक दिन में कोरोना के 27,553 मामले आये सामने, नए वैरिएंट से अब तक 1525 लोग संक्रमित

525
Third wave of covid-19 in India

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. इस बीच कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी अपने पैर पसार रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों को जारी कर दिया गया है. देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के कुल मामले 1525 पहुंच चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 94 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है. वहीं ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल 560 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.

बता दें कि ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, दिल्ली से सामने आ रहे हैं. वहीं अगर कोरोना वायरस संक्रमण की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 27,553 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 284 लोगों की मौत हो गई है और 9,249 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. एक्टिव मामले 1,22,801 पहुंच चुके हैं.

अरविंद केजरीवाल आज करेंगे संबोधित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की बीच मीडिया को संबोधित करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इसमें कोरोना से जुड़े नियमों और सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देंगे.