अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत : जुलाई में निर्यात 50 फीसदी बढ़कर 35.43 अरब डॉलर पहुंचा

201

वैश्विक बाजारों में मांग और खपत बढ़ने से भारत के निर्यात में लगातार तेजी आ रही है। जुलाई में निर्यात करीब 50 फीसदी बढ़ा है, जबकि आयात में 63 फीसदी तेजी आई। इस कारण कुल व्यापार घाटा बढ़कर 11 अरब डॉलर पहुंच गया।

वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग उत्पादों और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के दमदार प्रदर्शन से जुलाई में कुल निर्यात 49.85% बढ़कर 35.43 अरब डॉलर पहुंच गया। जुलाई, 2020 में महज 23.78 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था।

हालांकि, इस दौरान आयात भी 63% बढ़कर 46.60 अरब डॉलर रहा। इस कारण व्यापार घाटे में पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा वृद्धि हुई। जुलाई, 2021 में 10.97 अरब डॉलर का व्यापार घाटा रहा, जो एक साल पहले 4.83 अरब डॉलर था।

चालू वित्तवर्ष में अप्रैल से जुलाई तक सालाना आधार पर निर्यात में 74.5% तेजी आई कुल 130.82 अरब डॉलर का निर्यात हुआ। पिछले साल यह आंकड़ा 75 अरब डॉलर था। हालांकि, इन चार महीनों में आयात भी 94% बढ़कर 172.5 अरब डॉलर रहा। भारतीय निर्यात संगठन के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा, वैश्विक मांग बढ़ने से ऑर्डर मिल रहे हैं।