कोरोना से जंग में बड़ा रिकॉर्ड – टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 200 करोड़ से अधिक लगाई गई वैक्सीन

168
Covid19 Vaccination Record

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी की गई कोविड टीकाकरण रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब तक 199.98 करोड़ (1,99,98,89,097) से अधिक टीके लगाए जा चुके है। इस उपलब्धि को 2,63,22,345 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.79 करोड़ (3,79,82,851) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी।