Corona Vaccination :भारत की एक तिहाई व्यस्क आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज, PM मोदी ने दी बधाई

    435
    vaccinated india

    कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने एक अहम पड़ाव पूरा कर लिया है. देश की एक तिहाई व्यस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी देते हुए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी वयस्कों में से 75 फीसदी ने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हमारे देशवासियों को बधाई. उन्होंने कहा कि उन सभी पर गर्व है जो हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं.