देश में पिछले 24 घंटे में आए 22,270 नए केस, 325 लोगों ने गंवाई जान, कल के मुकाबले 14% कम हुए कोरोना मरीज

309
corona update

देश में प‍िछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 22,270 नए केस सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 60298 लोगों ने इस घातक बीमारी को मात देने में सफलता पाई है. इसके साथ ही एक्‍टि‍व मामलों (Active Cases In India) में भारी कमी देखी गई है और यह आंकड़ा 2,53,739 तक सीमित हो गया है. शन‍िवार को कोरोना (Coronavirus) के आए मामले शुक्रवार को आए मामलों के मुकाबले लगभग 14 प्रति‍शत कम हैं. शुक्रवार को कोरोना के 25,920 नए केस सामने आए थे और 492 लोगों की मौत हुई थी. देश में इस समय डेली पॉजि‍टिव‍ि‍टी रेट 1.8% है.

देशी में इस समय वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.50% है. कोविड-19 के खिलाफ देशव्‍यापी वैक्सीनेशन कैंपेन भी जोरों-शोरों से जारी है. देश भर में अब तक 175.03 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. प‍िछले 24 घंट में 60,298 लोग रिकवर होने के साथ ही अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गई है. रिकवरी रेट 98.21% है. बीते एक दिन में 12,54,893 सैंपल की जांच की गई है, जबकि 24 घंटों में कुल 36,28,578 खुराकें दी गईं. आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 1,75,03,86,834 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

टेंशन बढ़ा रहे इन 5 राज्‍यों के आंकड़े
देश के 5 राज्यों में कोरोना को लेकर टेंशन बरकरार है. सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और मिजोरम का नंबर आता है. पिछले 24 घंटे में केरल में 7780 केस, महाराष्ट्र में 2068 केस, कर्नाटक में 1333, राजस्थान में 1233 और मिजोरम में 1151 नए मरीज मिले हैं.

राज्‍यों के पास नहीं है कोरोना वैक्‍सीन के डोज की कमी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीके लगाने की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उसके मुताब‍िक, राज्यों को अब तक 171.76 करोड़ (1,71,76,39,430) से अधिक टीके की खुराकें उपलब्ध करवाई गई है. अभी राज्यों के पास 11.41 करोड़ से अधिक (11,41,57,231) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई कोविड वैक्सीन की खुराकें अभी भी उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना बाकी है. कोविड-19 टीकाकरण की का नया चरण 21 जून 2021 से शुरू हुआ था.