भारत में कोरोना की चौथी लहर का खतरा – एक दिन में दर्ज हुए 3805 नए केस, 22 लोगों ने गवाई जान

344
india corona update today hindi
india corona update today hindi

भारत में कोरोना की चौथी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है, इस बीच शनिवार को संक्रमण के दैनिक मामलों में उछाल दर्ज किया गया, स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किये गए आकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3805 नए मामले सामने आये है, इस दौरान 3168 लोगों ने वायरस को मात दी है, .नए मामलों के दर्ज होने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,30,98,743 पहुंच चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संक्या बढ़कर 20,303 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 22 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या 5,24,024 पहुंच चुकी है. वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 फीसदी है. देश में अबतक कुल 4,25,54,416 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. भारत में टीकाकारण अभियान के तहत 190 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.