IND vs Eng 4th Test Day – 2 : पोप-बेयरस्टो बने भारत के लिए आफत – लंच ब्रेक तक मेजबान टीम का स्कोर 139/5

211

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ओवल टेस्ट (Oval Test) का आज दूसरा दिन है और पहले सेशन का खेल पूरा हो चुका है. इंग्लैंड ने लंच तक 5 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं और अभी भारत के स्कोर से 52 रन पीछे है. इंग्लैंड के लिए ये सेशन खराब अंदाज में शुरू हुआ, लेकिन बेहतर अंदाज में खत्म हुआ. इंग्लैंड ने क्रेग ओवर्टन और डेविड मलान के विकेट गंवाए, जिसके बाद ऑली पोप और जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन साझेदारी कर पारी को लड़खड़ाने से बचाया.

Day 2: लंच/दोपहर का खाना – इंग्लैंड 52 रनो से पीछे

उमेश यादव के 150 विकेट पूरे
भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहतरीन रही. उमेश यादव ने पहले आधे घंटे में ही नाइट वॉचमैन क्रेग ओवर्टन (1) और डेविड मलान (30) के विकेट हासिल कर लिए. इसके साथ ही उमेश ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए. ऐसा करने वाले वह 16वें भारतीय गेंदबाज बने.

पोप-बेयरस्टो ने की चौकों की बरसात
62 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद ऑली पोप और जॉनी बेयरस्टो ने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला. दोनों ने सिराज और शार्दुल के लगातार दो ओवरों में 6 चौके ठोककर दबाव को हटाया और फिर अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को लंच तक बेहतर स्थिति में पहुंचाया.