लखनऊ में दूसरे चरण में कोरोना वैक्‍सीन का ड्राई रन शुरू, प्रत्येक केंद्र पर 2 सेशन में टीकाकरण होगा

214

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी लखनऊ में 12 केंद्रों पर मंगलवार को दूसरा पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया। एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, सहारा, मेदांता, लोकबंधु, रामसागर मिश्र-बीकेटी, एरा मेडिकल कॉलेज के अलावा काकोरी, माल, मलिहाबाद, इंदिरानगर में कोरोना के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास हो रहा है। प्रत्येक केंद्र पर 2 सेशन में ड्राई रन किया जाएगा। हर सेशन में 25-25 कर्मियों पर पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। 

वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बिना पूर्व सूचना के सीएम के पहुंचने से डॉक्टरों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान जिलाधिकारी अभि‍षेक प्रकाश और सीएमओ मौके पर मौजूद रहे। 

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्‍सीन रोलआउट के लिए ड्राई रन सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। जिसमें दो सत्र होंगे। यह हमें तैयारी में अंतराल की पहचान करने और सुधारात्मक कदम उठाने में मदद करेगा ताकि वास्तविक टीकाकरण होने पर सब कुछ सुचारू रूप से हो सके। 

सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि इस बार पहले पूर्वाभ्यास के दौरान हुई कमियां रिपीट ना हों। सभी केंद्र बनकर तैयार हैं। दूसरे पूर्वाभ्यास के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ पुलिस एवं प्रशासन से भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।

सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि पूर्वाभ्यास के बाद पहले व दूसरे चरण के वैक्सीनेशन का खाका भी तैयार कराया जा रहा है। पुलिस व प्रशासन को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है। उनसे अगले दो दिनों में माइक्रोप्लान बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के लिए कहा गया है। ताकि लाभार्थियों की संख्या और उनके पते के आधार पर वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या व स्थान का निर्धारण कराया जा सके। सीएमओ ने कहा की लाभार्थियों के आसपास ही केंद्र बनाए जाएंगे। ताकि उन्हें ज्यादा दूर वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं जाना पड़े। 

इसी तरह बलरामपुर के संयुक्त चिकित्सालय, महिला व मेमोरियल अस्पताल समेत छह अस्पतालों में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू हुआ। इसमें चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन ले जाने, खोलने व लगाने का तरीका बताया गया। जिला मेमोरियल अस्पताल में सदर एसडीएम डॉ. नगेंद्र नाथ यादव व महिला अस्पताल में अपर एसडीएम एके जायसवाल की निगरानी में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन का तरीका बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला, श्रीदत्तगंज व तुलसीपुर के पर्यवेक्षण कक्ष में मजिस्ट्रेटों की निगरानी में प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य टीम को वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास कराया गया। पूर्वाभ्यास पूरा हो जाने के बाद उसकी फोटो व वीडियो कोविड टेस्ट पोर्टल पर अपलोड होगी। इसे देखने के बाद शासन से सुधार के निर्देश दिए जाएंगे।