क्या 15 साल में पहली बार शिमला में बिना बर्फबारी के गुजरेगी जनवरी? बीते साल जनवरी में 69.4 सेंटीमीटर हिमपात रिकॉर्ड किय गया था

207

हिमाचल प्रदेश में इस बार अच्छी बर्फबारी नहीं हुई है. जनवरी महीने में जहां सूबे के दूसरे इलाकों में बर्फ गिरी है, वहीं शिमला में बर्फबारी नहीं हुई है. राजधानी शिमला में 15 साल बाद जनवरी का महीना बिना बर्फबारी के गुजरने के आसार बन गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 1 फरवरी तक अब हिमाचल में मौसम साफ रहेगा. ऐसे में जनवरी में शिमला में बर्फबारी नहीं होने के आसार बन गए हैं.

इससे पहले, वर्ष 2007 में जनवरी का महीना बिना बर्फबारी के रहा था. शिमला शहर में बीते साल जनवरी में 69.4 सेंटीमीटर हिमपात रिकॉर्ड किय गया था. बीते 19 साल में से सिर्फ 7 साल ही जनवरी में अच्छी बर्फबारी हुई है. वहीं, 11 साल के दौरान शिमला में जनवरी महीने में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा बर्फ नहीं गिरी है.

शिमला में साल 2005 के नवंबर, दिसंबर और साल 2006 के जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में बिल्कुल भी बर्फबारी नहीं हुई. साल 2007 में जनवरी में बर्फबारी नहीं हुई. यही नहीं, साल 2009-10 में नाममात्र 1.8 सेंटीमीटर बर्फ गिरी. साल 1995 में नवंबर में शिमला में 7.8 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई थी. साल 2019 के जनवरी महीने में 7.3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई थी.

हिमाचल में लाहौल स्पीति सहित ऊंचाई वाले इलाकों में 23 और 24 जनवरी को बर्फबारी हुई है. अब बीते दो दिन से मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि, पारा काफी लुढ़का है. केलांग में सोमवार को न्यूनतम पारा -13.1 डिग्री दर्ज किया गया है. जो कि इस सीजन में सबसे अधिक है.