IIT JAM की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करे डाउनलोड

168
IIT JAM Admit Card
IIT JAM Admit Card

आईआईटी जैम परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आनेदन किए हैं, वो IIT Roorkee की ऑफिशियल वेबसाइट- jam.iitr.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल आईआईटी जैम 2022 परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी 2022 को किया जाएगा. बता दें कि पहले एडमिट कार्ड 04 जनवरी 2022 को जारी होने वाली थी. उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद पूरी डिटेल्स अच्छे से चक कर लें. आईआईटी JAM 2022 एग्जाम का आयोजन आईआईटी रुड़की द्वारा किया जाएगा.

जैम 2022 परीक्षा ऑनलाइन मोड में सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) द्वारा आयोजित करवाई जाएगी. भाषा – यह परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में ही करवाई जाएगी. कुल समय (Total time) – इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे (180 मिनट) का समय दिया जाएगा.