आईसीसी ने बताया- चार्टडे फ्लाइट से 3 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी टीम इंडिया

344

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बताया है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले खेलने के लिए चार्टडे फ्लाइट से 3 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। ब्रिटेन सरकार ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को अपने स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों से छूट दी है। टीम इंडिया 2 जून को भारत से रवाना होगी और इस समय टीम मुंबई में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है।

आईसीसी ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘भारतीय टीम तीन जून को चार्टडे फ्लाइट से इंग्लैंड पहुंचेंगी जो फिलहाल मुंबई में आइसोलेशन में है। दौरे पर जाने वाले सभी सदस्यों को अपने साथ नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट ले जानी होगी। इंग्लैंड पहुंचने पर टीम सीधे हैम्पशायर बाउल स्थित होटल में जाएगी। यहां आइसोलेशन शुरू करने से पहले सदस्यों का फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।’ जैसा कि पहले बताया गया था, भारतीय टीम के कुछ सपोर्ट स्टाफ के सदस्य, ट्रेनर निक वेब, थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने इंग्लैंड में ही टीम के साथ जुड़ेंगे। दोनों मुंबई क्वारंटीन में नहीं आए थे। समझा जाता है कि सेनेविरत्ने श्रीलंका में क्वारंटीन में हैं, जबकि वेब न्यूजीलैंड में।