HP adhesives के आईपीओ ने दिए शानदार 16 फ़ीसदी रिटर्न

506

एचपी एडहेसिव लिमिटेड (HP Adhesives Limited) की शेयर बाजार में आज मजबूत एंट्री हुई है. HP Adhesives का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 319 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. HP Adhesives IPO का इश्यू प्राइस 274 रुपये था. इस लिहाज से जिन्होंने IPO में पैसे लगाए थे, उन्हें लिस्टिंग पर 45 रुपये प्रति शेयर यानी 16 फीसदी का फायदा हुआ है. लिस्टिंग के बाद से शेयर और मजबूत होकर 335 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इस आईपीओ के लिए बोली बीते 15 से 17 दिसंबर के बीच लगी थी.

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि लंबी अवधि के निवेशकों को यह स्टॉक होल्ड करके रखना चाहिए.
शानदार रिस्पॉन्स
HP Adhesives Limited के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. यह आईपीओ लगभग 21 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेश्कों के लिए इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित था. इस हिस्से के लिए सर्वाधिक 81 गुना बोली आई थी.

HP Adhesives Limited का आईपीओ 15 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक के लिए खुला था. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 262 रुपये से 274 रुपये प्रति शेयर था. इसका लॉट साइज 50 इक्विटी शेयरों का रखा गया था. एक लॉट के लिए कम से कम 13,700 रुपये लगाने थे. HP Adhesives IPO में 25,28,500 शेयरों का ऑफर किया गया था. इनके मुकाबले 5,29,89,650 शेयरों के लिए बोली लगी.