हिमाचल विधानसभा के मुख्य गेट पर खालिस्तानी समर्थकों के झंडे व दीवारों पर स्लोगन, महकमे में मचा हड़कंप

203
Khalistani Flags and Slogans on Himacha Vidhansabha Gate

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मेन गेट पर रविवार यानी आज सुबह खालिस्तानी समर्थकों के झंडे व दीवारों पर खालिस्तानी स्लोगन दिखने के बाद पूरे विभाग में हलचल मच गयी है. धर्मशाला स्थित विधानसभा इमारत पर इन झंडों के साथ कई तस्वीरे और वीडियो सामने आए हैं. हालांकि प्रशासन ने स्थानीय लोगों से मिली शिकायत के बाद झंडे हटा दिए है. आपको बता दें कि सिख फॉर जस्टिस संगठन (Sikhs for Justice) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल के सीएम को चिट्ठी लिखकर खालिस्तानी झंडे लगाने की धमकी दी थी.

इस घटना पर SP कांगड़ा, खुशाल शर्मा ने कहा कि यह घटना देर रात या सुबह की हो सकती है. हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं. यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है. हम आज इसी मामले में आरोपियों पर केस दर्ज़ करेंगे .