High Alert in UP: जुम्मे की नमाज़ को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतज़ाम, लखनऊ और कानपुर में अलर्ट जारी

238
high alert on friday namaz in uttar pradesh
high alert on friday namaz in uttar pradesh

कानपुर के जिस इलाके में हिंसा हुई थी यानी बेकनगंज वहां आज पुख्ता इंतेज़ाम किये गए है। कई नाका बनाये गए है जहां पर पुलिस की तैनाती की गयी है. रोड और सार्वजनिक जगहों पर भीड़ को रोकने के लिए कानपुर और लखनऊ में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई है.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि संवेदनशील इलाकों और धार्मिक स्थलों पर रणनीतिक रूप से पुलिस की तैनाती की गई है. धार्मिक सद्भाव खराब न हो इसके लिए पुलिस इलाके के प्रबुद्ध लोगों से भी संपर्क कर रही है.