हीटवेव अलर्ट: दिल्ली, महाराष्ट्र समेत यूपी भारत के कई राज्यों में जारी रहेगा भीषण गर्मी का प्रकोप

282
Heat Wave Alert

चक्रवात आसानी के चलते बंगाल के कोलकाता, हावड़ा व हुगली समेत कई इलाकों में रात के वक्त आंधी-तूफान के साथ तेज वर्षा देखने को मिली. देश में एक तरफ जहा पश्चिम बंगाल में मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सहित कई राज्यों में प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2 दिनों के दौरान देश के उत्तर पश्चिम व मध्य भारत के हिस्सों में तेज लू की स्थिति जारी रहेगी.

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि मध्य भारत व उत्तर भारत में अगले 2 दिन तापमान में कई अहम बदलाव नहीं होने वाला है. अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. महाराष्ट्र में तापमान 3-4 डिग्री बढ़ेगी. पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में 15 मई को भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है.साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत यूपी के कुछ हिस्सों में रविवार को लू चलने चलेगी.