हरदीप सिंह पुरी: कुछ देशों ने भारतीयों के प्रवेश पर लगी रोक नहीं हटाई, रोक हटते ही सरकार शुरू करेगी उड़ानें

354

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कुछ देशों ने भारतीयों के प्रवेश पर लगी रोक नहीं हटाई है। जैसे ही इन देशों में रोक हटते ही सरकार उड़ानों का संचालन शुरू करने को तैयार है। सऊदी अरब उन देशों में शामिल हैं, जिसने कोरोना महामारी के मद्देनजर भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। 

पुरी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हम छह मई, 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर रहे हैं। हालांकि खाड़ी क्षेत्र के देशों सहित कुछ देशों ने भारतीय नागरिकों को प्रवेश पर लगी रोक नहीं हटाई है। जब भी इन देशों में प्रतिबंधों की ढील दी जाएगी, सरकार उड़ानों का संचालन शुरू करेगी।

इससे पहले, 22 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि केरल व बहरीन के बीच संचालित की जा रही विशेष उड़ानों में औसत किराया 30 हजार से 39 हजार के बीच है, क्योंकि खाड़ी देशों में हर सप्ताह सिर्फ 750 यात्रियों को ही भारत से आने की अनुमति दे रहा है।