Happy Cristmas Day : आज नहीं खुला शेयर बाजार, फॉरेक्स और सराफा बाजार, नहीं होगा आज कोई काम-काज

200

आज क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार, फॉरेक्स और सराफा बाजार बंद रहेंगे। आज शुक्रवार को बाजार में कोई खरीदारी नहीं होगी। क्रिसमस के चलते शुक्रवार को एशिया, यूरोप और वॉल स्ट्रीट सहित वैश्विक बाजार भी बंद रहेंगे। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। कल बैंकिंग, फाइनेंस और फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही। BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 529.36 अंक यानी 1.14% के उछाल के साथ 46,973.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE निफ़्टी 148.15 अंक यानी 1.09 फीसद के उछाल के साथ 13,749.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। हालांकि, आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिला।  

गुरुवार को शेयर बाजार में बढ़त आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 254.11 अंक की तेजी के साथ 46698.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.60 अंक ऊपर 13672.70 के स्तर पर खुला। 

घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत शुरुआत और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से बृहस्पतिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे बढ़कर 73.62 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का प्रवाह बने रहने और घरेलू शेयर बाजार की तेजी के बीच अंतर बृहस्प़तिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 73.76 55 पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर प्रति डालर 73.66 पर खुली। दिन में यह ऊंचे में 73.54- 73.66 के बीच चलती रही। अंत में रुपया प्रति डालर21 पैसे की तेजी के साथ 73.55 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। बुधवार को बाजार 73.76 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति बताने वाला डालर इंडेक्स 0.20 प्रतिशत टूटकर 90.23 पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 529.36 अंक की तेजी दर्शाता 46,973.54 पर बंद हुआ। इस बीच वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ भाव 51.02 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

सर्राफा बाजार में बृहस्प़तिवार को सोना 385 रुपये की तेजी के साथ 49,624 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले बुधवार को सोने का भाव 49,239 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 1,102 रुपये बढ़कर 66,954 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पिछले दिन यह 65,852 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।