हनुमान चालीसा विवाद : संजय राउत बोले- किसी के घर में घुसकर चालीसा न पढ़ें, फडणवीस लोगों को गुमराह कर रहे

202
sanjay raut
sanjay raut

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग अभी भी जारी है। इस बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें हनुमान चालीसा पढ़ने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जबरदस्ती किसी के घर में घुसकर चालीसा नहीं पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप अपने घर में पढ़िए। क्या सार्वजनिक स्थानों पर पढ़ना उचित है।

हनुमान चालीसा का जाप करने पर किसी को सजा नहीं होती: राउत
देवेंद्र फडणवीस लोगों को गुमराह कर रहे हैं, हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए किसी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा नहीं दाखिल हुआ है। कल मुंबई हाईकोर्ट ने भी इस बारे में अपना मत रखा है। हनुमान चालीसा आप जरूर पढ़िए अपने घर में और मंदिर में जाकर पढ़िए। दूसरे के घर में जाकर अगर आप हनुमान चालीसा के नाम पर माहौल खराब करेंगे तो आप गुनहगार होंगे।