गुरमीत राम रहीम को फिर मिली पैरोल, कभी भी आ सकता है जेल से बाहर..

137
bhn
bhn

हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है गुरमीत राम रहीम ने 25 जनवरी को शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन में शामिल होने के लिए अर्जी लगाई थी 25 जनवरी के भंडारे और सत्संग के लिए डेरा मुखी ने जेल प्रशासन को आवेदन भेजा था और सिरसा जाने की अनुमति मांगी थी जिसके लिए मंजूरी दे दी गई है गुरमीत राम रहीम शनिवार को किसी भी समय जेल से बाहर आ सकता है

राम रहीम को पैरोल देने का फैसला किया

दरअसल इससे पहले जानकारी दी थी कि सिरसा में अगर राम रहीम आता है तो सरकार के लिए भी बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है राम रहीम के पैरोल की अर्जी सिरसा डीसी के पास आर्डर पंहुचा था इस पर रिव्यू करने के बाद ही राम रहीम को पैरोल देने का फैसला किया गया है गुरमीत राम रहीम को इससे पहले अक्टूबर में पैरोल मिली थी इससे पहले डेरा प्रमुख को जून में एक महीने की पैरोल मिली थी और फरवरी में उसकी 3 सप्ताह की फलों मंजूर की गई थी

फिलहाल डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम 15 अक्टूबर 2022 को पैरोल पर जेल से बाहर आया था इस दौरान बाद 40 दिन तक वह बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रहा था जहां उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत और उस परिवार के अन्य सदस्य भी थे राम रहीम के डेरे में दीपावली और डेयरी के संस्थापक का जन्म उत्सव भी मनाया था पैरोल के दौरान राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग भी किया था जिसे लेकर सवाल भी उठे थे