Gujarat Election Result 2021: रुझानों में भाजपा का दिख रहा जादू, 20 जिला पंचायत में आगे, कांग्रेस काफी पीछे

419
BJP released candidates list

गुजरात में 81 नगरपालिका 31 जिला पंचायत तथा 231 तहसील पंचायत के 22174 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम से खुलेगा। गुजरात के 23932 मतदान केंद्रों पर रविवार को हुए स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। महानगरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान अच्छा रहा है। शहरों की अपेक्षा पंचायत व पालिका चुनाव में मतदान 15 फीसदी से भी अधिक रहा। महानगरपालिका का औसत मतदान जहां 46 फीसदी रहा वहीं पंचायत में पालिका में मतदान का औसत 66 के करीब रहा।

स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राज्य भर में करीब एक लाख पुलिस तथा अर्द्ध सैनिकबलों के जवान तैनात करने पड़े। पुलिस ने बेरोकटोक तथा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए राज्य भर में करीब एक लाख 80 हजार असामाजिक तत्व को पाबंद किया है वही करीब 50,000 लाइसेंस शुदा हथियारों को चुनाव से पहले जमा करा लिया थे।