सोना-चांदी के वायदा कीमतों में तेज़ी, जानिए आज कितने बढ़े दाम

274

आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.20 फीसदी (95 रुपये) बढ़कर 47,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो चांदी वायदा आज 0.06 फीसदी (38 रुपये) बढ़कर 69,119 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से करीब 8500 रुपये नीचे है। 

वैश्विक बाजार में आज हाजिर सोना 1,806.07 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी नीचे 1,807.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 25.97 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी, पैलेडियम 0.1 फीसदी ऊपर 2,830.14 डॉलर और प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,105.02 डॉलर पर पहुंच गया। 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पिछले हफ्ते भारत में भौतिक सोना 2021 में पहली बार डिस्काउंट पर बेचा गया क्योंकि कोरोना वायरस मामलों में तेजी ने सख्त प्रतिबंधों को प्रेरित किया और खरीदारों को दूर रखा। हाजिर बाजार में शुक्रवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 46,791 रुपये जबकि चांदी 67,800 रुपये पर बिकी।

सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (12 जुलाई से 16 जलाई तक) खुली है। इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट के साथ और कई लाभ मिलेंगे। सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी श्रृंखला है। योजना के तहत आप 4,807 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान ‘डिजिटल मोड’ के माध्यम से किया जाना है। ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 4,757 रुपये का पड़ेगा।