लगातार 5वें दिन भी सोने के दाम में गिरावट, जानें कितना है आज चांदी का रेट

328

सोने-चांदी के दाम में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते ये सिर्फ 5 दिनों में 450 रुपये तक सस्ता हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कल शुक्रवार 06 अगस्त को सोने के रेट 0.26 फीसदी तक गिर गए. बीते सोमवार को गोल्ड के रेट की बात की जाए तो इस दिन सोना 0.16 फीसदी गिरकर 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था.

सोमवार को सोने का रेट 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम जो कल 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 47,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यानी सिर्फ 5 दिनों में ही सोने के दाम में 450 रुपये तक गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि हफ्ते के आखिरी दिन शनिवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज बंद होता है.

बीते सोमवार को चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 67865 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो कल 66,720 रुपये पर आ गई. इस हिसाब से सिर्फ 5 दिन में चांदी 1100 रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है.

25 करोड़ डॉलर के क्‍वाडरिगा इग्नियो फंड को संभालने वाले डिएगो पैरिला का कहना है कि गोल्‍ड की कीमतें अगले 3 से 5 साल के भीतर दोगुनी हो जाएंगी. इस दौरान सोने की अंतरराष्‍ट्रीय कीमत 3000 5000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है. डिएगो के अनुमान को भारत के लिहाज से समझें तो अगले 5 साल में सोने की कीमतें 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर को पार कर सकती हैं.

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.