लगातार दूसरे दिन भी सोने के वायदा दाम में गिरावट, जानें आज 10 ग्राम गोल्ड का भाव

430

सोने की कीमतों में हफ्ते के दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 09:15 बजे 10 ग्राम गोल्ड का भाव 0.32 फीसदी गिरकर 47,933 रुपये से नीचे आ गया था. वहीं, चांदी में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. 3 अगस्त को चांदी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 67,528 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं, रिकॉर्ड लेवल से सोना आज भी करीब 8,200 रुपये सस्ता मिल रहा है. पिछले साल अगस्त महीने में 10 ग्राम सोने का भाव करीबन 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो goldprice.org के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज भारतीय समयानुसार सुबह 8.32 पर एमसीएक्स पर गोल्ड में 0.017 फीसदी की गिरावट दिखी और पीली धातु 1810.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. वहीं, चांदी में भी 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी

गुड्स रिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,150 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,430 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,380 और 24 कैरेट सोना 48,380 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,400 रुपये है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,100 रुपये है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,350 और 24 कैरेट 49,490 रुपये पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं.