गोवा सरकार ने 21 जून तक बढ़ाया कर्फ्यू, सीएम प्रमोद सावंत बोले- 50 लोगों के साथ शादी समारोह का हो सकता है आयोजन

    275
    chennai Lockdown

    देश में कोरोना वायरस के कहर में उतार-चढ़ाव जारी है। यही वजह है कि कुछ जगहों पर पाबंदियां बरकरार है तो कुछ जगहों पर ढील दी जा रही है। इस बीच गोवा ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू को 21 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि कर्फ्यू को 21 जून सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया है।

    मुख्यमंत्री सावंत ने टि्वटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘पंचायत और नगरपालिका क्षेत्रों में स्थित दुकानों को भी सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है। 50 लोगों के साथ शादी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी जिलाधिकारियों की ओर से जारी की जाएगी।’

    गौरतलब है कि गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 472 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,048 हो गयी जबकि 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 2914 हो गई।