Global Investors Summit : मैन्युफैक्चरिंग को 56 % ज्यादा इन्वेस्टमेंट , 20 लाख करोड़ का होगा निवेश

141
PM Modi

Global Investors Summit 2023 : लखनऊ में होने वाले गोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 10 फरवरी से शुरू होने वाला है। जिसमे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कई बड़ी कंपनियों के साथ देश में निवेश को लेकर चर्चा होगी। इस इन्वेस्टर समिट में 13255 कम्पनिया २० लाख करोड़ की इन्वेस्टमेंट का एमओयू पेश करेंगी।

इस 13255 कम्पनीज के 20 लाख करोड़ के निवेश से 1 करोड़ 88 लाख लोगो को रोज़गार मिलेगा। इस 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच होने होने वाले इन्वेस्टर समिट में सरकार ने 17 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। 16 देशो में हुए रोड शो ,और भी अन्य भी राज्यों में हुए कार्यक्रम से अब ये आकड़ा भाड़ कर 20 लाख करोड़ के पर हो गया है।

इन सेक्टर्स में होगा सबसे ज्यादा निवेश :

ग्लोबल इन्वेस्टर अकेले 56 % की निवेश मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में है और 15 % कृषि , 8 % टेक्सटाइल , 3 % एजुकेशन के अलावा और भी सेक्टर में निवेश की योजना है।

ये सब होंगे आकर्षण का केंद्र ?

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में मुख्या आकर्षण का केंद्र इसमें होने वाले ट्रेड शो को लेकर है , और भी है इसमें जैसे बयर और सेलर मीट , स्टार्टअप मीट , स्टाल आकर्षण केंद्र औरभी बहुत कुछ है।

इन बड़े उद्योगपतियों से होगी बात चीत :

१. अडानी ग्रुप के गौतम अडानी
२. बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला
३. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अम्बानी
४. टाटा ग्रुप के एस चंद्र शेखर