दुनिया भर में वैश्विक महामारी से अब तक 6.69 करोड़ लोग हुए कोरोना से संक्रमित, 15.36 लाख से अधिक लोगों की मौत

194

दुनिया भर में वैश्विक महामारी से अब तक 6.69 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 15.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 66,964,283 लोग महामारी का शिकार हो चुके हैं।

अमेरिका के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (आईएचएमई) ने कहा है कि कोरोना का टीका लगने के बावजूद में भी अमेरिका में आने वाले वसंत यानी फरवरी तक 500,000 से अधिक लोगों की जान जा सकती है।

लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना से 1,75,964 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, देश में संक्रमितों की संख्या 6,533,968 है। इसके साथ ही रोजोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।