विश्व में 11.05 करोड़ पार हुए कोरोना संक्रमित का आकड़ा, 24.42 लाख से अधिक लोगों की मौत

344

विश्व में संक्रमितों की संख्या जहां 11.05 करोड़ पार हो गई है वहीं मृतक संख्या भी 24.42 लाख से अधिक हो चुकी है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने कोविड-19 रोधी टीके के अनुचित वितरण की तीखी आलोचना की है।

उन्होंने चिंता जताई कि 75 फीसदी टीकाकरण सिर्फ 10 देशों में हुआ है। गुटेरस ने कहा, यह टीका जल्द से जल्द हर देश में मिलने के लिए वैश्विक प्रयास होने चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि 130 देशों को टीके की एक खुराक नहीं मिली है और इस महत्वपूर्ण क्षण में टीके का समान वितरण वैश्विक समुदाय के समक्ष सबसे बड़ा नैतिक परीक्षण है।

उन्होंने टीके के उचित वितरण के लिए तत्काल वैश्विक टीकाकरण योजना लाने की जरूरत बताई जिसमें वैज्ञानिक, टीका निर्माता और प्रयास को वित्तपोषित करने वाले शामिल हों। महासचिव ने जी-20 की प्रमुख आर्थिक शक्तियों से योजना को स्थापित करने और इसके कार्यान्वयन तथा वित्तपोषण को समन्वित करने के लिए एक आपातकालीन कार्य बल की स्थापना करने का आव्हान किया।