विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.79 करोड़ के पार, रूस में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड किए गए 19768 नए केस

380

दुनिया में बुधवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.79 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 12.22 लाख से ज्यादा हो गई। संक्रमण की चपेट में आए 3.44 करोड़ लोग ठीक भी हुए है। विश्व में 1.23 करोड़ सक्रिय मामले हैं, जिनमें 88,339 मरीजों की हालत गंभीर है।

इस बीच, रूस में संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को बीते 24 घंटे में यहां 19,786 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में सर्वाधिक है। इस दौरान 389 लोगों की मौत भी हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में 18,648 नए मामले सामने आए थे। 

थाईलैंड के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिजार्टो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने बताया कि राजधानी बैंकॉक पहुंचने पर पीटर और 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों की कोरोना जांच की गई।

जांच रिपोर्ट में सिर्फ हंगरी के विदेश मंत्री पीटर पॉजिटिव पाए गए, बाकी अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पीटर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें विशेष विमान से वापस हंगरी भेजा जाएगा।

मनीला। फिलीपींस में कोरोना के 789 नए मरीज मिले, जो बीते 16 सप्ताह में सबसे कम है। इसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,88,137 हो गया। यहां 7367 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

यूरोपीय देश जर्मनी में संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है। बुधवार को बीते 24 घंटे में 17,214 लोग संक्रमित पाए गए।

यूक्रेन में कोरोना के 9524 नए केस रिपोर्ट हुए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन पहले मंगलवार को यहां 8899 केस सामने आए थे। देश में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 4,20,617 हो गया है।