विश्व में 5.91 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित, 13.95 लाख लोगों ने गंवाई जान

306

दुनिया में अब तक 5.91 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि मृतकों की तादात 13.95 लाख पार हो चुकी है। इस बीच, विश्व को 218 देशों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4.87 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

वहीं सिर्फ एक दिन के भीतर दुनिया में 7,375 लोगों की मौत हुई है। डब्ल्यूएचओ ने यूरोप में अगले साल की शुरुआत में ही तीसरी लहर की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर को सबसे ज्यादा 6.60 लाख केस आए थे और 19 नवंबर को सबसे ज्यादा 11,239 संक्रमितों की मौत हुई थी। लेकिन बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतों के समाचार हैं।
इसके बाद इटली, मैक्सिको, ईरान, रूस, ब्रिटेन में मौत के सबसे ज्यादा केस आए। डब्ल्यूएचओ के विशेष अधिकारी डेविड नबारो ने कहा है कि यूरोप में हालात काफी खराब होते दिखाई दे रहे हैं। यदि समय पर काबू नहीं पाया गया तो 2021 की शुरुआत में ही इस प्रायद्वीप में तीसरी लहर आ सकती है।

ईरान में 13 हजार से ज्यादा मामले पिछले एक दिन में सामने आए हैं। इससे भी ज्यादा परेशानी की बात यह है कि इसी दौरान 475 लोगों की मौत हो गई। सरकार का कहना है कि उसने अपनी तरफ से सख्त उपाय किए हैं, लेकिन लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। दूसरी तरफ, ईरान सरकार कुछ देशों से वैक्सीन हासिल करने के लिए संपर्क कर रही है।