दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8.48 करोड़ के पार, जापान में आपातकाल के हालात, ब्रिटेन में एक दिन में रिकॉर्ड 55 हजार मामले

267

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार को 8.48 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या भी 18.42 लाख से ज्यादा हो गई। इस बीच, जापान की राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आपातकाल लागू किया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया, टोक्यो के उत्तर में सीतामा प्रान्त में भी वायरस तेजी से फैल रहा है, ऐसे में वहां भी आपातकाल लगाए जाने के लिए कहा जा सकता है। बता दें कि जापान में हाल के दिनों में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार तड़के देश में संक्रमितों की संख्या 2,41,627 दर्ज की गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,514 है। जापान में सक्रिय मरीजों की संख्या 38,078 है और 19,6,420 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दे दी है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद देश में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और 964 मरीजों की मौत हुई। देश में महामारी शुरू होने के बाद पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में नए मामले मिले हैं। वहीं, अमेरिका के कैलिफोर्निया और कोलोराडो के बाद अब फ्लोरिडा प्रांत में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए हैं। रूस में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।