विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.62 करोड़ के पार, अब तक 15.25 लाख लोगों की मौत

371
Omicron outbreak

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.62 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं, वायरस से अब तक 15 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। हालांकि, इसकी वैक्सीन जल्द आने की खबर से उम्मीद की किरण जगी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका सबसे ऊपर है।

सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं। अमेरिका में पिछले शनिवार तक 24 घंटों में दो लाख 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद भारत का नंबर आता है। भारत में 96 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 36 हजार मामले बढ़े हैं। वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 47 हजार मामले दर्ज किए ग।ए 

कुवैत में शनिवार को राष असेंबली के लिए महामारी के बीच शनिवार को मतदान शुरू हुआ। तेल संपन्न देश भी महामारी के दौरान गंभीर आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। 

मेक्सिको में कोरोना से अब तक 11.56 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 108,863 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।