एकता कपूर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पौरशपुर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, बेहद बोल्ड दृश्यों और खूनखराबे से भरा है वेबसीरीज

517

एकता कपूर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक और धमाकेदार सीरीज लेकर आ रही है। ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 की नई वेब सीरीज ‘पौरशपुर ‘ का ट्रेलर रिलीज़ हो है। ये एक पीरियड ड्रामा है जिसमें एक अय्याश राजा और उसकी चालाक रानी की कहानी है। सीरीज में अन्नू कपूर, मिलिंद सोमन, शिल्पा शिंदे, पौलोमी दास, साहिल सलाथिया, शाहीर शेख और फ्लोरा सैनी स्टार्स जैसे स्टार्स है।

पौरशपुर की कहानी 16वीं सदी की है। पौरशपुर में राज भद्रप्रताप सिंह ( अन्नू कपूर ) का शासन है जो कि नाकारा और अय्याश है। वो महिलाओं को भोग की वस्तु समझता है। रानी मीरावती (शिल्पा शिंदे) के साथ उनका रिश्ता सही नहीं है। राजा एक के बाद एक कई शादियां करता है और नई रानियों हत्या होती जा रही है। राजा का अत्याचार जब हद से ज्यादा पार कर जाता है तब रानी मीरावती सिर उठाती है। रानी मीरावती पौरशपुर की महिलाओं का बदला लेने के लिए ( बोरिस ) मिलिंद सोमन के साथ गठबंधन करती हैं। मिलिंद सीरीज में ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। बोरिस राजा के अन्याय के खिलाफ क्रांति की शुरूआत करता है। सीरिज में शिल्पा शिंदे, अन्नू कपूर और मिलिंद सोमन के अलावा भानू के रूप में साहिल सलाथिया, वीर सिंह के तौर पर म शहीर शेख, काला के रोल में पोलोमी दास, प्रिंस आदित्य के किरदार में म अनंतविजय जोशी नजर आएंगे।

इस बेवसीरीज को 29 दिसंबर से देखा जा सकता है। एकता का ये सीरीज बेहद बोल्ड और खून खराबे से भरा है ।