‘Udyami Bharat’ कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले- हमारे लिए MSME का मतलब है- Maximum Support to Micro Small and Medium Enterprises

208
PM pays tributes to soldiers on Kargil Vijay Diwas

प्रधानमंत्री मोदी ने आज ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में भाग लिया और ‘MSME प्रदर्शन को बढ़ाने और तेज करने’ (RAMP) योजना, ‘पहली बार एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण’ (CBFTE) योजना और नई सुविधाओं जैसी प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया। MSME क्षेत्र में तेजी लाने के लिए ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (PMEGP) की। उन्होंने 2022-23 के लिए पीएमईजीपी के लाभार्थियों को डिजिटल रूप से सहायता भी हस्तांतरित की; एमएसएमई आइडिया हैकथॉन, 2022 के घोषित परिणाम; वितरित राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार, 2022; और आत्मनिर्भर भारत (एसआरआई) फंड में 75 एमएसएमई को डिजिटल इक्विटी सर्टिफिकेट जारी किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे और श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, देश भर के एमएसएमई हितधारक और विभिन्न देशों के राजनयिक उपस्थित थे।

पीएम मोदी बोले कि भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़े, भारत के प्रॉडक्ट्स नए बाजारों में पहुंचें इसके लिए देश के MSME सेक्टर का सशक्त होना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार, आपके इसी सामर्थ्य, इस सेक्टर की असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है, नई नीतियां बना रही है।

उन्होंने आगे कहा कि जब हम MSME कहते हैं तो तकनीकि भाषा में इसका विस्तार होता है Micro Small और Medium Enterprises. लेकिन ये सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, भारत की विकास यात्रा का बहुत बड़ा आधार हैं। भारत की अर्थव्यवस्था में लगभग एक तिहाई हिस्सेदारी MSME सेक्टर की है।

प्रधानमंत्री मोदी बोले – MSME सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी की है। यानि हमारे लिए MSME का मतलब है- Maximum Support to Micro Small and Medium Enterprises।

पीएम मोदी ने भाषण के अंत में कहा कि MSME सेक्टर से जुड़े अपने हर भाई-बहनों को ये विश्वास दिलाता हूं सरकार आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए, आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने वाली नीतियां बनाने के लिए तैयार है, निर्णय करने के लिए तैयार है और pro-actively आपका हाथ पकड़कर चलने के लिए तैयार है।