इंग्लैंड: भारतीयों को वीजा नियमों में नहीं दी जाएगी ढील, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने अफवाहों को किया खारिज

178
British PM boris johnson
British PM boris johnson

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को इस बात को खारिज करने की कोशिश की कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत भारतीयों के लिए वीजा नियमों में ढील दी जाएगी. साप्ताहिक ‘प्रधानमंत्री के प्रश्न’ सत्र के दौरान जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी के एक सांसद ने मीडिया में आई, उन रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया मांगी जिसमें भारत के लिए एफटीए को और अधिक आकर्षक बनाने के मद्देनजर भारतीय पेशेवरों और छात्रों के लिए आसान वीजा नियम बनाने का दावा किया गया था.

कंजरवेटिव सांसद सर एडवर्ड लेह ने जॉनसन से पूछा कि क्या भारत के साथ व्यापार समझौते को सुरक्षित करने के लिए वीजा नियंत्रण में छूट का इरादा है. इसपर जॉनसन ने कहा, ‘हम उस आधार पर मुक्त व्यापार समझौते नहीं करते हैं.’ सदन में सांसद एडवर्ड का प्रश्न उन रिपोर्ट पर आधरित है, जिसके अनुसार ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव ऐने मैरी ट्रेवेलियन के इस महीने के अंत में एफटीए वार्ता शुरू करने के लिए दिल्ली की यात्रा करने की उम्मीद है.