गौतम अडानी बने भारत के सबसे अमीर इंसान

437
Gautam Adani
Gautam Adani

 भारत के कई सालों से सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी को बिजनेसमैन गौतम अडानी ने पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे धनी लोगों की सूची में 10वें स्‍थान पर अपनी जगह बनाई है. दुनिया के धनी व्‍यक्तियों की सूची जारी करने वाली फोर्ब्स मैग्‍जीन की रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्‍स के ताजा अपडेट के मुताबिक, गौतम अडानी 90.8 बिलियन डॉलर के साथ 10 वें स्‍थान पर हैं. अडानी ने 65 मि‍लियन डॉलर की संपत्ति में 0.07% इजाफा किया है. वहीं, भारत के सबसे धनी व्‍यक्ति रहे रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी अब फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स में 89.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 11वें स्‍थान पर हैं. अब अंबानी भारत में दूसरे धनी व्‍यक्ति हो गए हैं. अंबानी ने बीते समय में 2 बिलियन डॉलर की संपत्ति -2.16% की दर से घटी. यह एक दिन में घटी संपत्ति का अपडेट है.

1. फोर्ब्‍स की रियल टाइम‍ बिलिनेयर इंडेक्‍स में नंबर एक पर अमेरिकी कंपनी टेस्‍ला, स्‍पेसेक्‍स के प्रमुख एलन मस्‍क हैं. एलन मस्‍क की संपत्ति 232.3 बिलियन डॉलर है. हालाकि, उनकी संपत्ति 3.3 बिलियन डॉलर (-1.39%) घट गई.

2. बर्नार्ड अर्नाल्‍ट एंड फैमिली, नेटवर्थ- 191.0 बिलियन डॉलर, संपत्ति 7.4 बिलियन डॉलर -3.73% की दर कमी हुई ग्रुप- LVMH यूएस

3. जेफ बेजोस, नेटवर्थ-164.8 बिलियन डॉलर, संपत्ति 11.8 बिलियन डॉलर -6.66% की दर से घटी, ग्रुप- अमेजन यूएस

4. बिल गेट्स, नेटवर्थ- 131.8 बिलियन डॉलर, संपत्ति 2 बिलियन डॉलर -1.48% की दर से घटी, ग्रुप- माइक्रोसाफ्ट यूएस

5. लैरी पेज, नेटवर्थ- 122.4 बिलियन डॉलर, संपत्ति 4.1 बिलियन डॉलर -3.24% की दर से घटी, ग्रुप- गूगल, यूएस

मुकेश अंबानी के 11 वें स्‍थान के बाद 12 वें स्‍थान पर फेसबुक के मार्क जकरबर्ग हैं, नेटवर्थ, 84.8 बिलियन डॉलर, संपत्ति 29.7 बिलियन डॉलर -25.93% फीसदी की दर से घटी, ग्रुप फेसबुक

मुकेश अंबानी के 11 वें स्‍थान के बाद 12 वें स्‍थान पर फेसबुक के मार्क जकरबर्ग हैं, नेटवर्थ, 84.8 बिलियन डॉलर, संपत्ति 29.7 बिलियन डॉलर -25.93% फीसदी की दर से घटी, ग्रुप फेसबुक