अपराधी सुंदर भाटी का बड़ा भाई दिल्ली से गिरफ्तार

291

ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया। वह कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के बड़े भाई सहदेव भाटी है जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर से 45 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के बड़े भाई सहदेव भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ हत्या, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, रंगदारी वसूलने सहित विभिन्न धाराओं में करीब 18 मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी दिल्ली के पटपड़गंज के शशि गार्डन क्षेत्र से हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here