गणेश उत्सव पर कोरोना का असर – मुंबई में 19 सितंबर तक धारा 144 लागू, 5 लोगों के साथ घूमने पर रोक

    1224

    मुंबई में गणेश उत्सव के मद्देनजर आज से मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है. महानगर में 10 सितंबर से 19 सितंबर तक धारा 144 लागू रहेगी. मुंबई पुलिस द्वारा यह फैसला कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लिया गया है. गणेश उत्सव के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा न हो इस कारण प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है.

    मुंबई पुलिस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गणेश उत्सव के मौके पर पूरे शहर में 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगी है. साथ ही पंडाल में गणेश भगवान के दर्शन करने पर भी रोक लगाई गई है. वहीं बड़ी सभाओं पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पंडालों में जाने पर रोक लगा दी गई है.

    कर सकेंगे ऑनलाइन दर्शन
    मुंबई के लोग गणपति के दर्शन ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे. क्योंकि बप्पा के भक्तों को पंडाल में जाने की अनुमति नहीं है. इससे पहले गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर कहा गया था कि त्योहारों के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा.