जी-20 शिखर सम्मेलन: शी जिनपिंग बोले- ‘वार्ता के जरिए विवादों के हल निकालने को हैं तैयार’

408
china
china

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को जी20 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान अपरोक्ष रूप से भारत समेत सभी देशों से वार्ता के जरिए अपने साथ चल रहे विवादों के हल का प्रस्ताव दिया। जिनपिंग ने कहा कि चीन आपसी सम्मान, समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर सभी देशों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व कायम करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा वैश्विक शांति के निर्माण, वैश्विक विकास में योगदान और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा का काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम वार्ता के जरिए मतभेद दूर करने, मोलभाव के जरिए विवाद हल करने और विश्व शांति व विकास के लिए संयुक्त प्रयास कर सकते हैं। शी जिनपिंग का यह बयान भारत के साथ पूर्वी लद्दाख में छह महीने से चल रहे सैन्य गतिरोध के दौरान आने के चलते बेहद अहम माना जा रहा है।